बक्सर, दिसम्बर 11 -- बक्सर। नगर के गोलंबर से जासो होते हुए डुमरांव जाते हुए सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क पर उभरे गड्ढें के कारण अक्सर दुर्घटना होते रहती है। इस मरम्मती के लिए प्रशासन की ओर कोई पहल नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों को आने जाने की दिनचर्या में शामिल हो गई है। यह सड़क काफी व्यस्त मार्गों में शामिल है। इस रोड से सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में आते जाते है। साथ ही डुमरांव से आने वाला भी एक सड़क है। इस सड़क पर हिचकोले खाकर गाड़ियां चलती है। जबकि स्थानीय जनता काफी लाचार व विवश हो गई है। इस सड़क से प्रतिदिन आने जाने की अपनी नियत्ति मान लिया है। वहीं अपने जन प्रतिनिधियों व जिले के आला अधिकारियों को संवेदनहीन मान रही है। जिसके कारण अब अपनी इस समस्या को किसी भी लोगों के समक्ष...