वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ इंडिया की वार्षिक सभा रविवार को कबीरचौरा स्थित नागरी नाटक मंडली में हुई। इस अवसर पर नगर के बुजुर्ग विशिष्टजनों को डॉ. केपी सैगल अवार्ड प्रदान किया गया। अवार्ड पाने वालों में सांस्कृतिक समीक्षक पं.अमिताभ भट्टाचार्य, डॉ.एसपी गुप्ता, डॉ.उषा गुप्ता, डॉ.एससी गोयल, डॉ.अजय मित्तल, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण द्विवेदी और डॉ.अनुराग टंडन रहे। मूकबधिर झुमझुम भट्टाचार्य को उनके साहस के लिए विशेष रूप नमिता 'शक्ति सम्मान' दिया गया। इन्हें मुख्य अतिथि आईएमएस बीएचयू के निदेशक डॉ. एसएन.संखवार ने सम्मानित किया। आगतों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.अजीत सैगल, संचालन डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। आरंभ में डॉ.अजीत सैगल, डॉ.संजय मेहता, डॉ.बेला सैगल, डॉ.कुसुम चंद्रा, डॉ.अनिल ओहरी, आशीष बसाक, डॉ....