देवरिया, नवम्बर 15 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नंबर सात स्थित रतसिया रोड व शिव मंदिर रोड पर शुक्रवार की शाम सड़क किनारे खुले में रखे दो विद्युत ट्रांसफार्मरों के केबिल में अचानक आग पकड़ने लगा। देखते ही देखते केबिल धू-धू कर जल उठे और आसपास अफरातफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने आवागमन रोक दिया। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल आपूर्ति बंद कर आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई होने से 400 केवी और 250 केवी क्षमता वाले दोनों ट्रांसफार्मर सुरक्षित बच गए। इन ट्रांसफार्मरों से वार्ड नंबर 7, 9 और 10 के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। लोगों का कहना है कि दोनों ट्रांसफार्मर बिल्कुल सड़क किनारे खुले में भूमि पर रखे होने के कारण खतरे की स्थिति बनी रहती है। एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि ...