फतेहपुर, अप्रैल 20 -- हथगाम। नगर में स्थित बिजली के पोल हो या फिर सरकारी भवन हर स्थान पर विभिन्न संस्थाओं के साथ ही नेताओं की होर्डिंग से पटे हुए हैं। जिसके गिरने के कारण राहगीरों पर चुटहिल होने का भी खतरा मंडराता रहता है। रविवार को होर्डिंग से पटे नगर के खंभो आदि से होर्डिंग हटाई जाने लगी। जिसको देख लोगों ने सराहना की है। चुनाव के साथ ही विद्यालयों में प्रवेश को लेकर नगर के पोल व बिल्डिंगों को होर्डिंग से पाट दिया गया है। बिजली के पोल में लगी होर्डिंग के कारण आने वाली फाल्ट संग उसे दुरुस्त करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रयागराज के मंडलायुक्त द्वारा तीन दिन में सभी प्रचार सामग्रियों को हटाए जाने के दिए जाने वाले निर्देशों के बाद नगर के पोल व बिल्डिंगो में लगी होर्डिंगो को हटवाकर खाली करवाया गया। हेड मोहर्रिर मोह...