हापुड़, दिसम्बर 6 -- नगर के बाजारों में दिनभर जाम की स्थित बनी रहती है। जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को मुख्य बाजारों में जाम की स्थित रही। जिसके कारण पैदल निकलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगरवासियों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द जाम से निजात दिलाने की मांग की है। परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण फाटक को बंद किया गया है। यहां से निकलने वाले वाहन गांधी बाजार, रेलवे रोड, चंडी रोड और जीएस रोड फाटक से होकर अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहे है। रेलवे रोड, चंडी रोड और जीएस रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने के कारण हाईवे तक वाहनों की कतार आ जाती है। जिससे हादसे होने का डर रहता है। संजय बंसल अकेला ने कहा कि बाजारों में लगने वाले जाम का मुख्य कारण...