बदायूं, जनवरी 12 -- उझानी, संवाददाता। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मामूली कहासुनी के बाद चार अज्ञात हमलावरों ने सपोर्टिंग स्टाफ के कर्मचारी की लात-घूसों से पिटाई कर दी। इस मामले में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रविवार शाम करीब चार बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सपोर्टिंग स्टाफ का कर्मचारी नीरज स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां चार अज्ञात युवक पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों युवक नीरज पर टूट पड़े और लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। मारपीट के बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को दी, जिसके बाद प...