बलरामपुर, मार्च 18 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला कस्बा जिले की सबसे पुरानी तहसीलों में गिना जाता है। बावजूद इसके यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोग जूझ रहे हैं। आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की ओर से नगर के विकास के लिए तमाम योजनाएं बनाई जाती हैं, लेकिन महिलाओं और बेटियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में यह नाकाफी साबित हो रही हैं। नगर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, डा भीमराव अंबेडकर चौराहा, बस स्टेशन, गोंडा मोड़ तिराहा, दु:खहरण नाथ मंदिर एवं बलरामपुर तिराहा पर सार्वजनिक शौचालयों का अभाव है। इन सभी स्थानों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों के साथ महिलाओं और बच्चियों की आवाजाही रहती है। इन सभी स्थानों पर शॉपिंग, मंदिर दर्शन व अन्य कार्यों के लिए घंटों समय बिताने के दौरान महिलाओं को शौचादि में भारी असु...