मुंगेर, सितम्बर 10 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर नगर पंचायत क पुरानी बाजार में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के लिए सरकार ने 1 करोड़ 80 लाख 62 हजार 300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही 50 लाख 62 हजार 300 रुपये की पहली किस्त कार्यारंभ को लेकर उपलब्ध करा दी गई है। मुन्ना साह के घर से मोहनगंज मुख्य बाजार होते हुए चौरा नदी तक सड़क एवं बड़े नाले का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान स्थानीय वार्ड पार्षदों के अनुरोध पर सांसद अरुण कुमार भारती ने इस योजना का प्रस्ताव रखा था। सरकार के स्तर पर स्वीकृति मिलने और डीपीआर तैयार होने के बावजूद राशि विमुक्त नहीं हो पा रही थी। वार्ड पार्षदों ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से गुहार लगाई। उनके प्रयास से राशि की स्वीकृति मिली। वार्ड पार्षद हेमलता शर्म...