सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- सीतामढ़ी। नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों की एक बड़ी समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाया है। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने वार्ड संख्या 18 एवं 8 के आमने-सामने स्थित मंडल नगर इलाके में जलजमाव और कीचड़ की समस्या को देखते हुए 15 लाख रुपये की लागत से संप हाउस (पानी निकासी केंद्र) के निर्माण का निर्देश दिया है। इस कदम से लंबे समय से परेशान स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को मंडल नगर के दर्जनों लोगों ने सामूहिक रूप से नगर आयुक्त से मुलाकात की और मोहल्ले की दुर्दशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एक संयुक्त आवेदन सौंपते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रहते हुए भी वे नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। मोहल्ले में न तो सही सड़क है और न ही पक्की नाली। बरसात के मौसम में जलजमाव और कीचड़ ...