हापुड़, दिसम्बर 4 -- कड़ाके की ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखकर नगर पालिका परिषद ने नगर के पांच मुख्य स्थानों में अलाव जलाने का फैसला लिया है। जिससे रात में अलाव जलने से रिक्शा चालकों, मजदूरों और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अलाव जलाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सहायता को मजबूत करना और ठंड के कारण होने वाली परेशानियों को कम करना है। कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं कि अलाव को नियमित रूप से जलते रहने की लकड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिससे देर रात को भी लोगों को सर्दी का एहसास न हो। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरा, बस अड्डा स्थित रैन बसेरा, मारवाड़ चौकी, बस अड्डा और दहपा पुलिया स्थित गऊशाला के पास अलाव की व्यवस्था की जाएगी। नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर साल न...