कन्नौज, दिसम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। एसआईआर अभियान के अंतिम चरण में पता चला कि नगर के दो बूथों पर अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। यह जानकारी होते ही एसडीएम ने तहसीलदार, बीडीओ और बीईओ के साथ दोनों बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर और मोहल्ले के लोगों से जानकारी ली। नगर के हीरालाल वीएन इंटर कालेज के बूथ संख्या 153 और 167 के बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर नजर डाली गई, तो पता चला कि इन दोनों बूथों पर अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या अधिक है। समीक्षा के बाद उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, बीडीओ दीपांकर आर्य व खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी के साथ दोनों बूथों पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद सुपरवाइजर और बीएलओ से जानकारी ली। इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ की। एसड...