बक्सर, जून 8 -- बक्सर। बक्सर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 35, 36, 37 व 38 में माई बहिन मान योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस नेता डॉ.सत्येंद्र कुमार ओझा ने किया। इस दौरान करीब 400 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ऑनलाइन पंजीकृत कराया गया। साथ ही, मिस कॉल कर पंजीकरण को सत्यापित किया गया। बताते चलें कि, माई बहिन मान योजना राहुल गांधी द्वारा गया से बीते छह जून को महिला संवाद के दौरान आरंभ किया। इसके बाद बक्सर में भी इस योजना को माता-बहनों के बीच विस्तारित करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुन्नू भाई, नेहाल भाई, अजय कुमार ओझा, रमेश राम, मधुकर किशोर, दिनेश कुमार पासवान, शकुंतला देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, बीना देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन...