काशीपुर, अगस्त 5 -- काशीपुर संवाददाता। आवास विकास स्थित 20 नंबर बिजली उपकेंद्र में खराबी के चलते सोमवार की रात दो बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक ज्यादातर मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप रही। आपूर्ति सुचारु होने के बाद भी कई घरों में वोल्टेज कम, तो कई घरों में हाई वोल्टेज आई। वोल्टेज में बदलाव के चलते लोगों ने 12 बजे तक पंखे आदि नहीं चलाए। सोमवार की रात आवास विकास स्थित 20 नंबर बिजली घर में भारी बारिश के चलते तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद मोहल्ला जसपुर खुर्द, पाकीजा कॉलोनी, प्रभु विहार कॉलोनी, गौरी विहार, गढ़वाल सभा समेत कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। इसके बाद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उसको सुबह 8 बजे तक ठीक करने में लगे रहे। सुबह 8 बजे बिजली तो आ गई। लेकिन उसके बाद भी कई मोहल्ले में कहीं पर हाई वोल्टेज, तो कहीं पर लो वोल्टेज आ रही थी। दो...