बगहा, मई 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर के इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 14 लाख से भी ज्यादा की लागत से उसके प्लाई को बदलकर मरम्मत की जाएगी। भवन निर्माण विभाग द्वारा इसके मरम्मत को टेंडर निकाल दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय द्वारा निकाली गई निविदा के तहत 1474100 रुपए में नगर के इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार और मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 4 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इनडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम दो माह के अंदर पूरा कर लेना होगा। इसमें नगर भवन के पीछे बने इनडोर स्टेडियम में जहां बच्चे बैडमिंटन खेलते हैं उसके प्लाई की स्थिति सही नहीं है उसे बदलना है। इसके साथ ही वहां पर शौचालय का भी मरम्मती का काम होना है। इस मामले को हिन्दुस्तान अखबार द्वारा 17 अप्रैल के बो...