मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- नगर में भारतीय जनता पार्टी के अनेक शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री के मन की बात का 121 वें संस्करण को सुना गया, जिसमें प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र अब्दुल्ला व शक्ति केंद्र ठाकुरान के अनेक बूथों पर कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुना। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में बताया कि जम्मू कश्मीर का विकास पड़ोसी देश व आतंकवादियों से देखा नहीं जा रहा है। इसी वजह से वहां पर आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं। इन आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है और इन आतंकवादियों की गतिविधियों को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मुकुल पांडे, धर्मेंद्र गांधी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष निखिल पांडे, अंकुर भटनागर, सुर...