हजारीबाग, मार्च 7 -- बरही प्रतिनिधि। नगर केसरवानी सभा की बैठक केसरवानी आश्रम में हुई। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विनोद केशरी और संचालन महामंत्री उदय केशरी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरही नगर केसरवानी सभा 9 मार्च को होली मिलन समारोह मनाएगी। समारोह का आयोजन पटना रोड स्थित केसरवानी आश्रम में होगा। प्रकृति और अध्यात्म से ओत-प्रोत पावन त्योहार में भक्ति गीत, होली गीत गाने वाले झारखंड के गायक सोनू राणा एवं उनकी पूरी टीम समारोह में शामिल होंगे। बैठक में अंजनी केसरी, नीलम केसरी, नूतनकेसरी मालती केसरी, रंजीतकेसरी, राखी केसरी, मुन्नी केसरी, स्वाति केसरी, मनीता केसरी, रीना केसरी, गांसी केसरी,विनोद केसरी नगर अध्यक्ष, उदय केसरी महामंत्री, अशोक केसरी कोषाध्यक्ष, राजेश केसरी उर्फ मेवा लाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...