गिरडीह, जुलाई 1 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के नगरकेशवारी गांव में एक गैर-मजरुआ जमीन पर दावेदारी को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच सोमवार को झड़प हो गयी। जिसमें दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं। सरिया पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है। दरअसल, नगर केसवारी मौजा के खाता संख्या 158, प्लॉट नम्बर 1596 जिसका कुल रकबा 1 एकड़ 60 डिसमिल है, इसमें गांव के ही धरम महतो एवं नुनू महतो वगैरह की दावेदारी है कि ये जमीन हमारे पूर्वजों के नाम से 1945-46 ईस्वी में ही जमाबंदी कायम है, जो पंजी 2 के वॉल्यूम नम्बर 10 पेज संख्या 166 में दर्ज है। हमलोग वर्षों से इसमें जोत आबाद करते आये हैं मगर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत इसे सार्वजनिक जमीन कहकर तोड़फोड़ की जा रही है। उन्होंने सरिया थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है वहीं दूसरे ...