कोडरमा, अप्रैल 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब द्वारा रोटरी सभागार में शुक्रवार को शहर की समस्या और उसकी निदान के लिए नगर परिषद के सिटी मैनेजर लिमांशु कुमार के साथ एक प्रत्यक्ष वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर स्वच्छ व सुंदर कैसे बने इस पर परिचर्चा की गई। रोटरी क्लब शहर के बेहतरी विकास के लिए नगर परिषद व प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेगा। सर्वप्रथम सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। मंच संचालन पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन ने किया। मंच पर दीप प्रज्वलन मुख्य वक्ता सिटी मैनेजर लिमांशु कुमार, अध्यक्ष अमित कुमार, सेक्रेटरी प्रवीण बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ रोटरी के पदाधिकारी ने मिलकर दिया। इस अवसर पर रोटरी बाल विद्यालय के डायरेक्टर महेश दारूका, कैलाश चौधरी,...