गाजीपुर, जुलाई 15 -- खानपुर। नगर पंचायत सैदपुर में व्याप्त समस्याओं को लेकर चेयरमैन सुशीला सोनकर, प्रतिनिधि अमन सोनकर, सुभाष सोनकर ने बीते सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान सहित बजट देने की मांग की हैं। नगर पंचायत सैदपुर के चेयरमैन सुशीला सोनकर ने बताया कि नगर के चहुमुखी विकास के लिए 20 करोड़ रुपए का विभिन्न कार्य योजना का प्रस्ताव दिया गया। जिससे नगर पंचायत में विकास का पहिया की रफ्तार तेज होगी। नगर पंचायत के गठन के दो वर्ष बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के अभाव में योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई है। चेयरमैन...