अल्मोड़ा, जुलाई 1 -- नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस भड़क गई है। मंगलवार को कांग्रेसियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। 15 वें वित्त की धनराशि नहीं आने, पार्किंग का संचालन ना होने, लंबित प्रस्तावों आदि को लेकर रोष जताया। मंगलवार को डीएम से मिले कांग्रेसियों ने कहा कि नगर निगम को गठित हुए छह माह से अधिक हो गए हैं, लेकिन विकास कार्य अब भी धरातल पर नहीं उतर पाए हैं। अनिवार्य रूप से निकायों को दी जाने वाली 15 वें वित्त की धनराशि भी अभी तक नहीं आ पाई है। पिछले सालों कि किस्तें आना भी अभी बाकी है। मुख्य बाजार के पुर्ननिर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था, कोबल स्टोन लगाने, आउटलेट व शहरी आजीविका केंद्र, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि के प्रस्ताव शासन में लंबित हैं। साथ ही पार्किंग संबंधी समस्या को लेकर भी नाराजगी जताई। साथ ही राइंका मैदान तक स्वीकृत सड़क के ...