अल्मोड़ा, जून 28 -- अल्मोड़ा। नगर की तमाम समस्याओं के निराकरण को लेकर पार्षद मुखर हो गए हैं। शनिवार को पार्षदों ने नगर निगम मेयर अजय वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्याओं के निदान की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा कि इन दिनों नगर के विभिन्न मोहल्लों में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। आए दिन कटखने बन्दर लोगो पर हमला कर घायल कर रहे हैं। वही सड़कों में आवारा जानवरों से यातायात बाधित हो रहा हैं। कहा कि इनका जल्द निराकरण किया जाना चाहिए। इसके अलावा मुख्य बाजार में सड़कों को दूरस्थ करने और नगर निगम आयुक्त की जल्द तैनाती की मांग उठाई। यहां ज्ञापन सौंपने वाले में पार्षद वैभव पांडे, हेम चंद्र तिवारी, वंदना वर्मा, अंजू बिष्ट, कंचन दुर्गापाल, कुलदीप मेर समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...