गुमला, नवम्बर 6 -- गुमला। गुरुवार को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद सिटी मैनेजर हेलाल जी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार, बाजार टांड़ क्षेत्र से कचरा हटाने, पोस्ट ऑफिस के पास नए मोहल्ले में सड़क व नाली निर्माण तथा डीएसपी रोड की मरम्मत की मांग की। सिटी मैनेजर ने सकारात्मक आश्वासन दिया। अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि 8 नवंबर को जशपुर रोड स्थित कोऑपरेटिव परिसर में बिजली विभाग का कैंप लगाया जाएगा, जिसमें मीटर, बिलिंग और मोबाइल अपडेट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर रमेश कुमार चीनी, दामोदर कसेरा, बबलू वर्मा, प्रणय साहू, बृज फोगला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...