गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- जंगीपुर। छुट्टा गोवंश की समस्या से निजात दिलाने के लिए गो आश्रय केंद्रों की व्यवस्था की गई है, लेकिन नगर में इन दिनों छुट्टा गोवंश का जमावड़ा हो रहा है। दर्जनों की संख्या में गोवंश बाजार की सड़कों पर झुंड बनाकर बैठे और घूमते नजर आते हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन से व्यापारी वर्ग सबसे अधिक परेशान है, क्योंकि ये दुकानों में घुसकर सामान नष्ट कर देते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर निवासी राजू चौरसिया, आलोक गुप्ता, नीलेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गौ आश्रय केंद्र होने के बावजूद नगर पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही से समस्या बनी हुई है। लोगों ने छुट्टा गोवंश को गो आश्रय केंद्र में भेजने की मांग ...