पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- नगर में शीत ऋतु के प्रवेश के साथ ही बुजुर्गो में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी है। जिससे जनपद के सरकारी व निजी अस्पतालों में रोजाना बढ़ी संख्या में इलाज के लिए मरीज पहुंच रहे है। जिला अस्पताल में बीते एक माह में 300 से अधिक मरीज सांस संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए पहुंचे। बताया कि जिन लोगों को सांस फूलने की समस्याएं है, उन्हें सुबह व शाम के समय ठंडे में निकलने से बचना चाहिए। ऐसे मरीजों को बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...