मुंगेर, दिसम्बर 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को नगर के कंटिया बाजार स्थित सियाराम कालोनी स्थित दीपक गुप्ता के आवास पर चैंबर आफ कामर्स शाखा हवेली खड़गपुर के कार्यकारिणी एवं आमंत्रित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष अंजनी कुमार ने किया। जबकि संचालन सुरेश कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक के दौरान चैंबर के सदस्यों ने नगर की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। खासकर मनी नदी की सफाई, अतिक्रमण हटाने, जलजमाव की समस्या, नियमित कचरा उठाव तथा शहर की समग्र स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी गई। मुख्य पार्षद ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन: सदस्यों ने कहा कि गंदगी और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था से आम न...