कौशाम्बी, फरवरी 2 -- नगर पंचायत दारानगर-कड़ा धाम प्रशासन राजस्व आय बढ़ाने के लिए टाउन एरिया में शामिल 11 ग्राम पंचायतों के दो दर्जन से अधिक तालाबों की नीलामी कराएगा। ईओ संजय कुमार तिवारी ने सिराथू एसडीएम अजेंद्र सिंह को पत्र भेजकर तालाबों की स्थिति की जानकारी मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद नीलामी की प्रक्रिया होगी। वर्ष 2020 में कड़ा विकास खंड के स्वातखत उर्फ कड़ा, चक चमरुपुर, दारानगर, म्योहरा, शादीपुर, नासिरपुर फरीदगंज, फराहिमपुर कालेश्वर मऊ, रौजेसैफ खां, कमालपुर, विहामिदपुर, सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क, सौरई बुजुर्ग ग्राम पंचायत का आंशिक भाग, देवीगंज सहित व कुछ अन्य गांवों के मजरों को शामिल कर दारानगर-कड़ाधाम नगर पंचायत का गठन किया गया था। 15 दिन पूर्व अध्यक्ष रागनी केसरवानी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें 15 सदस्यों ने नगर की आ...