टिहरी, जुलाई 9 -- नगर पालिका क्षेत्र नई टिहरी में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलभराव का समाधान,गदेरों और नालों की सफाई, खस्ताहाल जर्जर पुश्तों की चेकिंग, मलबा डंपिंग जोन के लिए जगह के चयन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी के ईई योगेश कुमार को नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों को अपने नियंत्रण में लेने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बुधवार को नई टिहरी में आयोजित बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि डंपिंग जोन के लिए ढुंगीधार में जगह चिन्हित की गई है। जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर संदीप कुमार को संबंधितों विभागों के साथ संयुक्त रूप से जगह का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। ...