बिहारशरीफ, जनवरी 30 -- बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के मखदुमपुर गांव में नगर-कीर्तन का आयोजन किया गया। हरे राम-हरे कृष्ण के उद्घोष से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। ग्रामीणों ने ठाकुर जी की प्रतिमा के साथ भव्य जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया। जुलूस हर घर के दरवाजे पर गाया। नगर साथ गांव में नगर भ्रमण के लिए निकाला गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। कीर्तन के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। व्यवस्थापक कैलाश प्रसाद ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से गांव में आपसी भाईचारा, सौहार्द और आनंदमय वातावरण बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...