हजारीबाग, अगस्त 26 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । सिख संगत के तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर निकाली जा रही भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा 28 अगस्त को दोपहर में रांची-रामगढ़ होते हुए हजारीबाग पहुंचेगी। हजारीबाग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। यात्रा बुढ़वा महादेव आनंदा चौक होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचेगी। यहां शबद-कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष परमवीर सिंह कालरा, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गांधी, नितिन बावा,सचिव आनंद राज सिंह कालरा, कोषाध्यक्ष कुलतार सिंह लाम्बा, सह कोषाध्यक्ष जसमीत सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित बजाज ने बताया कि यह यात्रा गुरुद्वारा परिसर में पहुंचकर कीर्तन और अरदास से संगत को न...