कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। श्री गुरु सिंह सभा, कानपुर महानगर 23 से 25 नवंबर तक मोतीझील में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाएगा। 23 नवंबर को गोविंद नगर से मोतीझील तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसके रूट का रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व सभा के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। 25 नवंबर को मोतीझील में लाखों की संगत लंगर छकेगी। इस दिन चार पहिया वाहन मोतीझील के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। निरीक्षण में डीसीपी (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह, सभा के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह, प्रधान सरदार सिमरनजीत सिंह, प्रिंस वासु, सुखप्रीत सिंह बंटी, गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...