पीलीभीत, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर्व की पावन बेला के उपलक्ष्य में रसिकवृन्द हित परिकरों और मोहनजी परिकरों ने नगर संकीर्तन यात्रा निकाल कर समाज को संदेश दिया। श्रीराधामनमोहन निकुंज कृपाश्रय मोहल्ला तुलाराम अभिषेक सिंह पटेल के निवास से दिव्य राधानाम नगर कीर्तन उद्घोष से संकीर्तन प्रारंभ किया गया। संकीर्तन का उद्देश्य सनातन धर्म के मूल को सामूहिक संगठित भाव से आत्मसात करने पर बल देने पर रहा। अभिषेक ने सनातन धर्म के रक्षक गुरुगोविंद सिंह के चित्रपट को अपने सिर पर रखते हुए एकता व सदभाव का संदेश दिया। संगत ने श्रीधाम वृंदावन के परम रसिक संतजन का चित्रपट अपने सिर पर विराजित कर शैववैष्णव संगठित भाव को प्रदर्शित किया। कीर्तन में वृंदावन के सभी पूज्य संतों के चित्र पट्ट लेकर श्रद्धालु संकीर्तन यात्रा में शामिल हुए। पुष्प वर्षा के बीच समापन आरती औ...