लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- तिकोना फार्म गुरुद्वारे से निकली नगर कीर्तन यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सजी हुई बस में आसीन गुरु ग्रंथ साहब की सवारी सहित बम्हनपुर गुरुद्वारे पहुंची कीर्तन मंडली का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए पानी, फल और प्रसाद बांटा। इसके बाद कीर्तन यात्रा कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे को रवाना हो गई। मझगईं थाने के तिकोना फार्म गुरुद्वारे से निकली इस नगर कीर्तन यात्रा में शामिल सिख समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं के वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरूजी की फतेह के जयकारे से माहौल गुंजायमान हो उठा। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लोग इसे देखने पहुंचे। मझगईं थाने के पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। बम्हनपुर में स्वागत और जलपान के बाद यात्रा कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे के लिए रवाना हो गई। इसमें अजीत सिंह, बलदीप सिंह, हर...