संभल, नवम्बर 4 -- चंदौसी। गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को नगर में निकली नगर कीर्तन यात्रा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब गतका पार्टी की एक महिला सदस्य ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। मामला फड़याई बाजार का है, जहां शोभायात्रा पहुंचते ही यह विवाद खड़ा हो गया। आरोप लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई और शोभायात्रा में शामिल सिख समाज के लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख दरोगा मौके से भागने लगा, लेकिन गतका दल के सदस्यों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। सूचना पाकर गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बलियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा और करीब आधे घंटे तक नगर कीर्तन रुका रहा। बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला शांत कराया गया। घटना...