लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज की 556 वी जयंती पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। कस्बे में जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया। कई स्थानों पर गतका टीम ने करतब भी दिखाए। नगर कीर्तन का समापन गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट में भव्य लंगर के साथ किया गया। नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए श्रद्धालु गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट में रात से ही इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। रविवार को सुबह करीब 11 बजे नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट से पंच प्यारे के नेतृत्व में हुई। नगर कीर्तन एसएसबी पोस्ट बरसोला होते हुऎ टायर चौराहा पर पहुंचा, जहां गतका टीम ने अपने करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया। कस्बा में जगह जगह पर सिख समाज के लोगों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा के जत्थेदार बाबा काला सिंह तथा क...