रामपुर, नवम्बर 10 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें सालाना शहीदी पर्व‌ के उपलक्ष्य में खालसा मौहल्ला स्थित गुरुद्वारा कलगीधर से रविवार को पंज प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। बाबा अनूप वीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन का शुभारंभ किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा से आरंभ होकर शाहाबाद रोड से पटवाई ,क्रिमचा,मिलक,बिलासपुर,मुल्लाखेड़ा, पंजाबनगर,भोट से रेलवे स्टेशन से गुरुद्वारा रोड होता हुआ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर संपन्न हुआ। विभिन्न समाज के लोगों ने नगर कीर्तन का मार्गों में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में हजारो की संख्या में सिख संगत शामिल हुई। नगर कीर्तन में ,गुरुद्वारा प्रधान कलगीधर इंदर सिंह ,गुरुद्वारा प्रधान निर्मल सिंह,,गुरजीत सिंह आहूजा प्रधान गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार ,सरदार ...