रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- नानकमत्ता, संवाददाता। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर और भाई सती दास के शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन शनिवार को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचेगा। यहां नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। सायं गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक दीवान का आयोजन भी होगा। शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की ओर से साहिब श्री गुरु तेग बहादुर, भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी की शहादत को समर्पित 350वां नगर कीर्तन शनिवार को सायं चार बजे नानकमत्ता साहिब पहुंचेगा। नगर कीर्तन के आगमन पर विशेष स्वागत और गुरु का लंगर आयोजित होगा। महासचिव सरदार अमरजीत सिंह बोपाराय ने संगत से अधिक से अधिक संख...