बिजनौर, दिसम्बर 10 -- पटना साहिब जा रहे नगर कीर्तन का अफजलगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन जलपान के बाद यहां से काशीपुर के लिए रवाना हुआ। आनंदपुर साहिब से बिहार स्थित पटना साहिब जा रहा नगर कीर्तन बुधवार को अपराह्न कालागढ़ रोड स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा पहुंचा। यहां पंहुचने पर सिख संगत द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। एक ओर जहां नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालु गुरवाणी तथा शबद कीर्तन का पाठ करते हुए चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर पंच प्यारे नगर कीर्तन को अस्मरणीय बना रहे थे। इस मौके पर नगर कीर्तन को जलपान कराया गया तथा जलपान के बाद नगर कीर्तन यहां से गन्तव्य के लिए रवाना हो गया। इस दौरान सज्जन सिंह, कृपाल सिंह, कुलवंत सिंह, जय सिंह, वचन सिंह, बलविंदर सिंह (आनंदपुर साहिब) मौजूद रहे। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह...