देहरादून, नवम्बर 21 -- 25 नवंबर को सुबह पांच बजे दून में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेसकोर्स के तत्वावधान में शहर की युवा सिख संस्थाएं नगर कीर्तन का आयोजन कर रही हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड सिख कोर्डिनेसन कमेटी श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल हॉस्पिटल व गुरमुत प्रचार सभा ने रेसकोर्स स्थित श्री गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता की खासियत पूर्ण सिख परिधान में छोटे बच्चों का प्रेस वार्ता को सम्बोधित करना रहा। उन्होंने बताया गया कि पूरे विश्व में नवम गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी, एवं भाई दयाला जी की महान शहादत का 350 वां वर्ष चल रहा है। सिख कैलेंडर के मुताबिक ये शहादत दिवस 25 नवंबर को मनाया जाना है। जिसके उपलक्ष्य में विश्व भर में विभिन्न प्रकार से अपनी-अपनी ...