कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी झुमरी तिलैया की बैठक नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम के अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान व विशिष्ट अतिथि नगर निकाय चुनाव झुमरी तिलैया के पर्यवेक्षक राजेंद्र जयसवाल मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर कमेटी की मजबूती व आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जल्द ही बूथ कमेटी और नगर कमेटी गठन किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सारी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। इस बार के चुनाव में पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पार्टी संगठन मजबूती व नगर निकाय चुनाव को लेकर 20 जून तक नगर कमेटी, सभी वार्ड वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति...