सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमड़ेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को नगर कांग्रेस कमिटि के सभी चयनित वार्ड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मौके पर विधायक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव जल्द होने की संभवाना है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के विचारधारा के लोग जीत दर्ज करें इसके लिए संगठन के सभी लोगों को तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा क्योंकि कांग्रेस का मूल मंत्र ही संविधान और सामाजिक न्याय का प्रतीक है। उन्होंने घर घर जा कर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं के नाम नए मतदाता का नाम जोड़ने का एवं मृत मतदाता का नाम हटाने पर भी ध्यान देना होगा। वार्ड नम्बर से डेविड एक्का,...