देवघर, अप्रैल 15 -- देवघर। श्री श्री शीतला पूजा समिति देवघर की ओर से मंगलवार को नगर कल्याण एवं नगर शांति के लिए माता शीतला की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुंवारी भोजन का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया l मौके पर श्रीश्री शीतला माता के दरबार में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वार्षिक नगर पूजा को लेकर मंगलवार सुबह 3 बजे से ही शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश माता का दर्शन और पूजन के लिए शुरू हो गई थी। शीतला माता की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार आज़ाद चौक से आगे तक चली गई थी। पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की कतार अपराह्न 1 बजे तक रही। उसके बाद अपराह्न 3 बजे से श्रीश्री शीतला माता की वार्षिक पूजा संजय मिश्रा द्वारा वैदिक विधि से सम्पन्न करायी गयी। वहीं शाम को श्रीश्री शीतला माता की भव्य व आकर्षण श्रृंगार की...