सहारनपुर, अगस्त 9 -- भाई बहन के पवित्र प्रेम व स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शनिवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर और माथे पर तिलक करके उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया। भाईयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश सरकार की बहनो के साथ सहयात्री को निशुल्क यात्रा की सौगात के चलते बसों में आम दिनों से अधिक भीड़ देखने को मिली। हालांकि बारिश के चलते और बसो एवं रेलो में भारी भीड़ के चलते बड़ी संख्या में बहनो ने अपने पति एवं पुत्र के साथ निजी वाहनों से सफर कर भाइयों को राखी बांध उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया। हालांकि दूर दराज नौकरी कर रहे भाईयों को उनकी बहनों ने कूरियर एवं डाक के माध्यम से ही पहले ही राखियां भेज दी थी। वहीं त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी अलर्...