भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बंद को लेकर आरपीएफ भागलपुर की पूरी टीम इंस्पेक्टर एके गिरि के साथ स्टेशन परिसर, स्टेशन चौक व प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद दिखी। आरपीएफ इंस्पेक्टर स्टेशन चौक पर टीम के सिपाहियों के साथ सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के साथ दिखे। उसके बाद टीम के साथियों के साथ एक नंबर प्लेटफॉर्म से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली विक्रमशिला ट्रेन के इंजन के पास पहुंचे। बंद के बाद भी इंस्पेक्टर ने ट्रेन को उसकी नियत समय 11:55 बजे रवाना करवाया। बंद को लेकर भागलपुर पोस्ट के अधिकारी, कर्मी व रेल अधिकारी भी अलर्ट मोड पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...