गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर एवं इसके आस-पास के इलाकों में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है। दुर्गा पूजा के दौरान पूजा मनाने गांव गए लोगों के बंद घर चोरों के निशाने पर रहे। चोरों ने चुन-चुन कर बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुर्गा पूजा के दौरान नगर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांच घरों से लगभग 30 लाख से अधिक की चोरी हुई है। नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह व शीतलपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। सेवानिवृत शिक्षक के बंद घर में किचन की खिड़की तोड़ घुसे चोर: नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक सेवानिवृत शिक्षक को अपना घर बंद कर पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा में गांव जाना महंगा पड़ा है। अज्ञात चोरों ने उनके घर ...