अयोध्या, सितम्बर 14 -- अब पुलिस लाइन के बाउंड्रीवाल की मरम्मत और इसकी रंगाई-पुताई का जिम्मा अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अपने जिम्मे लिया है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अर्बन प्लानिंग रिफॉर्म्स योजना के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण यह कार्य कराएगा। जिसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण,मरम्मत एवं रंगाई-पुताई के कार्य की परियोजना तैयार की है। परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता ने जरूरी औपचारिकताओं की पूर्ति के लिए कवायद शुरू कराई है। 48 लाख पांच हजार 686 रूपये लागत की इस योजना को दो माह के भीतर पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...