लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- सोमवार को रकेहटी के साप्ताहिक बाजार प्रांगण में हुई उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में अन्य मुद्दों पर विचार करने के साथ ही सर्वसम्मति से रकेहटी नगर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने व्यापारियों का किसी भी हालत में उत्पीड़न बर्दाश्त न करने और हर व्यापारी के साथ खड़े रहने का वादा किया। नई कार्यकारिणी में जगत नारायण गुप्ता (जग्गा) अध्यक्ष, संदीप गुप्ता महामंत्री और प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गए। इनके अलावा संतोष गुप्ता को निघासन विस क्षेत्र अध्यक्ष, हरीश पांडे को जिला संगठन मंत्री और कमाल अहमद मुन्ना को मंत्री पद पर चुना गया। बैठक में तमाम व्यापारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...