बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बखरी। नगर क्षेत्र वासियों को मंगलवार की रात भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति अचानक रात करीब के करीब 1 बजकर 50 मिनट पर बाधित हो गई। इस वजह से नगर इलाके में करीब सात घंटे तक बिजली नहीं रही, जिससे लोगों को गर्मी के साथ साथ असुविधा झेलनी पड़ी। बिजली की आपूर्ति ठप होने के बाद उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। नगर के गायत्री मंदिर रोड, स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में सबसे ज्यादा असर देखा गया। कई जगहों पर इन्वर्टर भी सुबह तक जवाब देने लगे, जिससे लोगों को अंधेरे और गर्मी में रात बितानी पड़ी। इधर, पावर हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के 8 बजकर 45 मिनट पर नगर फीडर को चालू कर दिया गया। वही गायत्री मन्दिर के समीप दो ट्रांसफार्मर के केबल में...