भागलपुर, फरवरी 14 -- 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नगर आवास विकास मंत्री नितिन नवीन से नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने एक औपचारिक मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है। सभापति ने बताया कि दिए मांग पत्र में 14 अक्टूबर 2023 की समान्य बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स वृद्धि में कमी करने की बात और टैक्स के ब्याज माफी को लेकर विभाग को पत्राचार कर मार्गदर्शन की मांग की गई थी। इसी के आलोक में माननीय मंत्री से अनुरोध किया गया है। श्रावणी मेला व्यवस्था के लिए 25 करोड़ की मांग और नगर परिषद के कार्य में गति प्रदान करने के लिए एक सहायक अभियंता और एक कनीय अभियंता सहित लेखपाल की मांग की गई है। मंत्री ने आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...