अयोध्या, जुलाई 28 -- अयोध्या। मोहल्ला बछड़ा, सुल्तानपुर, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी के निकट, रेलवे लाइन के किनारे स्थित लगभग 35 घरों में निवास करने वाले लगभग 200 से अधिक निवासियों के पास कोई अधिकृत सार्वजनिक रास्ता उपलब्ध नहीं है। दशकों से मोहल्लेवासी आवागमन के लिए रेलवे लाइन के किनारे बने एक कच्चे रास्ते का उपयोग करते आ रहे हैं। यह मार्ग न केवल दैनिक आवाजाही के लिए, बल्कि बच्चों के स्कूल जाने, बाजार जाने और अत्यंत दुःखद परिस्थितियों में शव यात्रा निकालने सहित सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए एक मात्र सहारा था। हाल ही में रेलवे विभाग द्वारा उक्त रास्ते पर लोहे के खंभे लगाकर घेराबंदी कर दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप मोहल्लेवासियों का आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है। अचानक की गई इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों को अत्यधिक असुविधा एवं गंभीर परेशानियों का ...