मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। पूर्व महानगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस पाषर्द नगर आयुक्त से मिले। सभी पार्षदों के वार्डों की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। अंग्रेजों के जमाने का बना झब्बू का नाला नए सिरे से बनाए जाने की मांग की गई। नगर आयुक्त द्वारा शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। वार्ड 40 नवाबपुरा में चामुंडा मंदिर के पास गुड़िया बाग स्थित पुरानी डाटदार पुलिया का दोबारा निर्माण तथा वार्ड 65 में लम्बी गली का नाला, वार्ड 63 जामा मस्जिद का नाला सहित शहर के वार्डों में प्रमुख चौराहों के सौंदर्यकरण कराए जाने की मांग की गई। सभी पार्षदों को नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शासन से शीघ्र इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान नदीम अंसारी, मोहम्मद ...